मध्य प्रदेश (MP) की तनिष्का सुजीत (Tanishka Sujit) ने 15 वर्ष की उम्र में कमाल कर दिया. वो सबसे कम उम्र की ग्रेजुएट बनी हैं. उन्होंने 15 वर्ष की उमें बीए फाइनल ईयर का एग्जाम पास (Tanishka Sujit became the youngest graduate) किया है. जिसके बाद उनकी खूब चर्चा हो रही है. हाल ही में उनकी मुलाकात देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई थी.
पीएम मोदी से हो चुकी है मुलाकात
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीते 1 अप्रैल को संयुक्त कंमाडरों के सम्मेलन में पीएम मोदी ने एमपी की राजधानी भोपाल का दौरा किया था. जहां तनिष्का की मुलाकात पीएम से हुई थी. उस दौरान तनिष्का ने कहा था कि बीए की परीक्षा पास करने के बाद वह अमेरिका से कानून की पढ़ाई करना चाहती हैं. उनका सपना है कि वह एक दिन देश की चीफ जस्टिस बनें.
15 वर्षीय तनिष्का सुजीत इंदौर की रहने वाली हैं. उन्होंने मनोविज्ञान में बैचलर ऑफ आर्ट्स (BA) के फाइनल ईयर की परीक्षा पास की है. वह इंदौर की देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी की छात्रा हैं. उन्होंने 74.20 प्रतिशत मार्क्स प्राप्त किए हैं और यंग ग्रेजुएट होने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. हालांकि, उन्होंने अपने जीवन में काफी संघर्ष किया है.
पिता गुजर गए, मां ने पढ़ाया
तनिष्का शुरुआत से एक होनहार छात्रा थीं. कोरोना महामारी के दौरान उनके पिता की मौत हो गई. उनके दादा भी गुजर गए थे. पति और ससुर की मौत के बाद परिवार की जिम्मेदारी मां अनुभा के कन्धों पर आ गई. उन पर ग़मों का पहाड़ टूट गया था, मगर उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. खुद को किसी तरह संभाला और बेटी की भविष्य के खातिर उसकी पढ़ाई-लिखाई पर ध्यान दिया.
बेटी तनिष्का भी पिता को खोने के बाद टूट सी गई थीं. लेकिन मां ने उनका हौसला बढ़ाया. उन्हें पढ़ाई के लिए प्रेरित किया. तनिष्का ने 13 वर्ष की उम्र में बीए प्रथम वर्ष में दाखिला लिया था और 15 वर्ष की उम्र में बीए पास कर देश की यंग ग्रेजुएट बन गई हैं.