प्रदेश भर में पिछले दिनों आई आपदा से अकेले बिजली बोर्ड सोलन जिला को करीब पौने 8 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। जिसकी रिपोर्ट बोर्ड सरकार को सौंप चुका है। बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार सिर्फ सोलन डिवीजन को 1.96 करोड़ का झटका लगा है। सोलन बिजली बोर्ड आपदा के दौरान ट्रांसफार्मर, एचटी, एलटी लाइंस और खंभों की मुरम्मत के लिए युद्धस्तर पर अभियान चलाए हुए है।
बता दें कि सोलन डिवीजन की 91.62 किलोमीटर हाई टेंशन लाइंस और 195 किलोमीटर लो-टेंशन लाइंस आपका की चपेट में आ गई थीं। साथ ही 428 खंभे और 31 ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हुए है। अब बोर्ड के सामने इन्हें वापस ठीक करने की चुनौती है।
बिजली बोर्ड सोलन के वरिष्ठ अभियंता एम एस गुलेरिया ने बताया कि हालांकि बोर्ड लोगों को ज्यादा मशक्कत करने का मौका नहीं दे रहा है। कई जगहों पर बिजली रेस्टोरेशन का काम पूरा हो गया है। और आपदा ग्रसित कई इलाकों में फिलहाल टेंपरेरी खंभों के माध्यम से बिजली दी जा रही है। जैसे ही वहां स्थिति ठीक हो जाएगी परमानेंट बिजली रेस्टोरेशन का काम भी पूरा हो जाएगा। हालांकि इस बीच लोगों को कई बार असुविधा का सामना करना पड़ रहा है जिसके लिए उन्होंने खेद जताया है।
बिजली बोर्ड इतने बड़े नुकसान के बाद उभरने के की कोशिश कर रहा है। युद्धस्तर पर बिजली बोर्ड कर्मचारियों का राहत अभियान जारी है। लोगों को इस दौरान काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। फिलहाल ठंड नहीं होने से मुश्किलें थोड़ी कम है। लेकिन ठंड के दिनों में कोई समस्या पैदा न हो इसलिए विभाग जल्द से जल्द बिजली की परमानेंट रिस्टोरेशन का अभियान चलाए रखने का दावा कर रहा है।