वित्तीय कुप्रबंधन की वजह से हिमाचल में खड़ा हुआ कर्ज का पहाड़ : अग्निहोत्री

प्रदेश के वित्तीय हालातों को लेकर श्वेत पत्र लाने पर शुक्रवार को उप मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट सब कमेटी की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। प्रदेश सरकार की ओर से इस संबंध में कैबिनेट उप-समिति का गठन किया गया है। जिसमें कृषि मंत्री चंद्र कुमार व ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह भी इसके सदस्य हैं। वहीं बैठक में मंत्री चंद्र कुमार आज उपस्थित नहीं थे।

पत्रकारों से बातचीत करते डिप्टी सीएम

बैठक के बाद उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि पिछली भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान वित्तीय कुप्रबंधन रहा। जिसकी वजह से कर्ज का पहाड़ खड़ा हो गया। पिछली सरकार की गलत नीतियों की वजह से प्रदेश ओवरड्राफ्ट हो गया है। वर्तमान सरकार पिछली सरकार के कर्ज की भरपाई के लिए कर्ज ले रही है।

जयराम सरकार गलत आंकड़े पेश करती रही और प्रदेश पर कर्ज बढ़ता रहा। कैबिनेट सब कमेटी दो ओर बैठक आयोजित करेगी और एक माह में अपनी रिपोर्ट कैबिनेट में मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत करेगी।