Sapne Me Hanuman Ji Ko Dekhna: निद्रावस्था के दौरान मस्तिष्क में होने वाली क्रियाओं को सपना कहते हैं। दरअसल सोते समय व्यक्ति की जो मानसिक स्थिति होती है, उसी से संबंधित चीजों के बारे में सपने आते हैं। कई बार सपनों में हमको भगवान भी दिखते हैं, जो कि शुभ है लेकिन सपने में भगवान किस तरह और क्या करते दिखाई दे रहे हैं, इसका महत्व होता है। आज हम आपको सपने में हनुमानजी के देखने का मतलब बताने जा रहे हैं।
सपने में हनुमानजी के दर्शन करना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में सामान्य तरीके से हनुमानजी के दर्शन कर रहे हैं तो यह बहुत शुभ संकेत माना जाता है। सपने में हनुमानजी को मंदिर में देखना या मूर्ति दिखाई दे जाए तो समझ जाएं कि हनुमानजी की आप पर कृपा बनी हुई है और जल्द ही आपको बड़ी सफलता मिलने वाली है। वहीं अगर आप किसी विवाद में फंसे हुए हैं तो उसमें भी आपको विजय मिलेगी। साथ ही भूत प्रेत व नकारात्मक शक्तियां आपसे दूर रहेंगी और सकारात्मक ऊर्जा का संचार बना रहेगा।
सपने में पंचमुखी हनुमानजी देखना
सपने में पंचमुखी हनुमानजी का देखना बहुत शुभ माना जाता है। स्वपन शास्त्र के अनुसार, सपने में पंचमुखी हनुमानजी देखने का अर्थ है कि आपकी मनोकामना जल्द ही पूरी होने वाली है और पर्सनल या प्रफेशनल लाइफ में परेशान कर रहे शत्रुओं से मुक्ति भी मिलेगी। वहीं सपने में अगर आप हनुमानजी की पूजा या भजन कर रहे हैं तो इसका मतलब है कि आपकी सभी मनोकामना पूरी होने वाली हैं।
सपने में हनुमानजी का प्रसाद खाना
सपने में अगर आप हनुमानजी का प्रसाद खा रहे हैं तो इसका स्वप्न शास्त्र के अनुसार मतलब है कि हनुमानजी की घर में धन धान्य की कभी कमी नहीं होगी और आपके कार्य बिना अड़चन के पूरे होंगे। वहीं सपने में अगर आप हनुमानजी को चोला चढ़ा रहे हैं तो इसका मतलब है कि भगवान ने आपकी पूजा स्वीकार कर ली है और उनकी कृपा से धन व सम्मान में अच्छी वृद्धि होगी।
सपने में हनुमानजी को रौद्र रूप में देखना
अगर आप सपने में हनुमानजी को रौद्र रूप यानी गुस्से में देख रहे हैं तो इसका मतलब है कि भगवान आपको मौका दे रहे हैं कि अपनी गलती को सुधारें और क्षमा मांगे। हनुमानजी कभी भी अपने भक्त से नाराज नहीं होते, अगर आप सपने में हनुमानजी का रौद्र रूप देख रहे हैं तो इसका मतलब है कि यह नहीं है कि हनुमानजी आपसे क्रोधित हैं बल्कि वह आपको मौका दे रहे हैं। इसके लिए आप अगले दिन सुबह हनुमान मंदिर में जाएं और भगवान से क्षमा मांगे। साथ ही अपनी गलती भी सुधारें।
सपने में बंदर देखना
अगर सपने में आपको बंदर दो बार दिखाई दे चुका है तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह सपना बहुत शुभ है। इसका अर्थ है कि हनुमानी का आशीर्वाद आप है। इस सपने को देखने के बाद अगले दिन से हर रोज बंदर व अन्य जानवरों को कुछ ना कुछ खाने को अवश्य दें ताकि हनुमानजी की कृपा लगातार पर बनी रहे।
सपने में हनुमानजी को बाल रूप में देखना
सपने में अगर आप बालाजी को देख रहे हैं तो यह बहुत शुभ माना जाता है। बालाजी हनुमानजी का बाल स्वरूप है। इसका अर्थ है कि आपका जीवन नई दिशा की ओर जाने वाला है, जहां आपको जीवन के सभी क्षेत्रों में सफलता मिलेगी और बालाजी की कृपा से भूत प्रेत व नकारात्मक शक्तियां आपसे दूर रहेंगी।
सपने में श्रीराम के साथ हनुमानजी
सपने में अगर आप हनुमानजी को प्रभु श्रीराम के चरणों में देखते हैं कि इसका मतलब बहुत शुभ होता है। इस सपने का अर्थ है कि हनुमानजी की आप पर कृपा रहेगी और जीवन के किसी भी क्षेत्र में आपको तरक्की मिलेगी। वहीं अगर आप सपने में भूत प्रेत देखते हैं और डरते नही हैं तो इसका मतलब है कि हनुमानजी की आप पर कृपा बनी रहेगी।
नोट : यह तमाम जानकारी जनरुचि को ध्यान में रखकर दी जा रही है, ज्योतिष और धर्म के उपाय और सलाहों को अपनी आस्था और विश्वास पर आजमाएं। कंटेंट का उद्देश्य मात्र आपको बेहतर सलाह देना है। इस संदर्भ में हम किसी प्रकार का कोई दावा नहीं करते हैं।