शिमला : मणिपुर हिंसा व महिलाओं के खिलाफ अपराध के विरोध में विभिन्न संगठनों का प्रदर्शन

मणिपुर (Manipur) हिंसा में महिलाओं के साथ हुए गैंगरेप (Gang rape) की घटना से पूरा देश आक्रोशित है। विपक्षी दल केंद्र व मणिपुर सरकार के खिलाफ सड़कों पर है। उपायुक्त कार्यालय के बाहर जनवादी महिला समिति व अन्य संगठनों ने इस जघन्य घटना के खिलाफ प्रदर्शन किया।

इनका आरोप है कि बीजेपी (BJP) सरकार में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार लगातार बढ़ रहे हैं। दोषियों पर कार्रवाई करने के बजाय उन्हें बचाने का काम किया जाता है।जनवादी महिला समिति की राज्य सचिव फालमा चौहान ने कहा कि मणिपुर तीन महीने से ज्यादा समय से हिंसा की आग में जल रहा है, लेकिन केंद्र सरकार व मणिपुर सरकार चुप्पी साधे हुए हैं। यह हिंसा पूरी तरह से केंद्र प्रायोजित है।

उन्होंने कहा कि मणिपुर में हालात काफी खराब है। महिलाओं के साथ अपराध हो रहे हैं। बावजूद इसके केंद्र सरकार इसे रोकने में नाकाम दिख रही है। उन्होंने मांग की है कि मणिपुर के मुख्यमंत्री को तुरंत बर्खास्त कर दिया जाना चाहिए।