#Kullu : पंचानाला में फटा बादल… सड़क तबाह, दो पंचायतों का टूटा संपर्क

हिमाचल प्रदेश में बारिश से हो रही आपदा का कोहराम अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं प्रदेश का जिला क़ुल्लू सबसे अधिक प्रभावित हो रहा है। आए दिन यहां से कोई न कोई आपदा की घटना सामने आ रही है।

ताजा मामले में मंगलवार सुबह चार बजे गड़सा घाटी के पंचानाला में बादल फटा है। जिसके चलते ग्राम पंचायत पारली व ग्राम पंचायत ज्येष्ठा का सम्पर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है। वहीं भेडू फार्मा के पास एक घर में पानी घुस गया है, जबकि नाले में आए भारी पानी व मलबे के कारण सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है।

वहीं उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने बताया कि बादल फटने से 5 मकान क्षतिग्रस्त व 15 मकानों को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा भुन्तर- गड़सा मनियार मार्ग भी कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हुआ है। निजी तथा सरकारी भूमि को भी नुकसान पहुंचा हैं। दो पुल व कुछ मवेशियों के बहने का समाचार हैं। उन्होंने बताया कि पटवारी व नायब तहसीलदार भुन्तर पहुंच मौके के लिए रवाना हो गए हैं।