नेशनल हाईवे के पास नही है सड़क की उचित व्यवस्था तो टोल टैक्स क्यों:संजय महाजन

सोलन शहर में हुई भारी बारिश से जगह जगह सड़के और हाईवे धड़ चुके है बारिश से अधिकतर सड़को और नेशनल हाईवे पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो गई थी मानसून सीजन के शुरुआती दिनों  में हुई बारिश ने नेशनल हाईवे की पोल खोल कर रख दी है बारिश के बाद कालका शिमला हाईवे जगह जगह धस चुका है जगह जगह सड़को पर लगी रिटेनिंग वॉल भी गिर चुकी है सड़को की व्यवस्था सही नहीं होने के बाबजूद भी नेशनल हाईवे टोल टैक्स बराबर वसूल रहा है जिसका अब लोग काफी विरोध भी कर रहे है । सोलन के स्थानीय निवासी संजय महाजन का कहना है की सड़को की सही व्यवस्था तो नेशनल हाईवे कर नही पा रहा है तो टोल टैक्स किस बात का  लिया जा रहा है उनका कहना है की पिछले कल जब वह सोलन से चंडीगढ़ की ओर जा रहे थे तो टोल टैक्स के चक्कर में सनवारा में लंबा जाम लगा रहा ओर एक टोल से दूसरे टोल की दूरी 60किलोमीटर होती है परंतु ऐसा नहीं  है नेशनल हाईवे लोगो को लूटने का कार्य कर रहे है जब तक नेशनल हाईवे सड़को की सही व्यवस्था नहीं होती तब तक टोल को बंद कर देना चाहिए।