मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक हैरतअंगेज़ मामला सामने आया है. ज़िला ग्वालियर के कुटुंब न्यायालय में एक शख़्स को अपनी पत्नी को भरण पोषण के पैसे देने थे. ये शख़्स दो बोरी में सिक्के भरकर थाना पहुंच गया. सिक्कों को गिनने में पुलिसकर्मियों के भी पसीने छूट गए.
मेंटनेंस चार्ज न देने का है मामला
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ग्वालियर शहर के माधौगंज थाना क्षेत्र स्थित बृजवासी मिष्ठान भंडार के संचालक बलदेव अग्रवाल की पत्नी ने उस पर दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज करवाया है. कोर्ट ने अग्रवाल को हर महीने पत्नी को पांच हज़ार रुपये बतौर मेंटेनेंस देने का आदेश दिया है. पिछले 8 महीनों से बलदेव ने पत्नी को मेंटनेंस चार्ज नहीं दिया था.
मेंटनेंस चार्ज न देने की वजह से बलदेव अग्रवाल के नाम का गिरफ़्तारी वारेंट जारी किया गया. गिरफ़्तारी से बचने के लिए अग्रवाल को मेंटनेंस का पूरा पैसा थाने में जमा करवाने को कहा गया.
बोरियों में चिल्लर भरकर थाने पहुंचा पति
पैसे लौटाने के लिए बलदेव अग्रवाल ने एक दिन का समय मांगा. पुलिस नहीं मानी. इसके बाद अग्रवाल घर गया और घर से दो बोरी में चिल्लर भरकर ले आया. चिल्लरों से भरी बोरियां देखकर पुलिस भी हैरान रह गई.
पुलिस ने चिल्लर गिने तो वो कुल 29 हज़ार 600 रुपये थे. बलदेव ने चार सौ रुपये कैश जमा करवाया.
8 महीनों के हिसाब से बलदेव अग्रवाल को 40 हज़ार रुपये जमा करने थे. अग्रवाल ने सिर्फ़ 30 हज़ार रुपये ही जमा किए हैं. पुलिस को उसने लिखित में दिया है कि वो कुछ दिनों में दो महीने का मेंटेनेंस यानि 10 हज़ार रुपये जमा कर देगा.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर पुलिस द्वारा चिल्लर गिने जाने का वीडियो वायरल हो गया. थाने के अंदर तीन लोग टेबल पर बैठकर सिक्के गिनते नज़र आए. चिल्लर गिनने में पुलिस को काफ़ी मेहनत-मशक्कत करनी पड़ी.
सिक्के देकर खरीदा दुपहिया वाहन
पहले भी लोगों द्वारा सिक्के जमा करने के कई मामले सामने आए हैं. कई बार लोगों ने सिक्के देकर दुपहिया वाहन खरीदा है. बहुत से लोग आज भी गुल्लक में सिक्के और पैसे जमा करते हैं. लेकिन पहली बार किसी ने सिक्के से पत्नी को मेंटनेंस दिया है.