1947 के रेलवे टिकट ने किया सबको हैरान, पाकिस्तान से भारत तक AC कोच का किराया था सिर्फ 4 रुपये

सोशल मीडिया पर पुराने जमाने के बिल वायरल होने का सिलसिला जारी है. एक बार फिर से सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा वायरल हुआ है जिसे देख आप हैरान हो जाएंगे. इस बार वायरल हुआ है देश की आजादी के समय का एक ट्रेन टिकट. पाकिस्तान में रावलपिंडी से अमृतसर की यात्रा का ये रेल टिकट 9 लोगों के लिए था.

वायरल हुआ 1947 का रेल टिकट

Pakistan To India Train Ticket Facebook/Pakistan Train Lovers

इस टिकट में दिख रहा रेलवे किराया सबको हैरान कर रहा है. उस समय 9 लोगों के लिए ट्रेन का किराया सिर्फ 36 रुपये, 9 आने था. अब सोशल मीडिया पर इस रेलवे किराए की तुलना, आज के समय से की जा रही है. इस पुराने रेलवे टिकट को पाकिस्तान रेल लवर्स नामक एक फेसबुक पेज से शेयर किया गया है. पाकिस्तान रेल लवर्स ने टिकट की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि, “17-09-1947 को आजादी के बाद 9 लोगों के लिए जारी किए गए ट्रेन टिकट की एक तस्वीर, रावलपिंडी से अमृतसर के लिए, जिसकी कीमत 36 रुपये और 9 आना है. शायद ये टिकट एक परिवार का है जो भारत आ गया.”

थर्ड एसी का है टिकट

हैरान करने वाली बात ये है कि ये टिकट थर्ड एसी का है और एकतरफा यात्रा का है. इस टिकट को देख कर समझा जा सकता है कि तब भारत से पाकिस्तान के बीच रेलवे के एसी कोच का किराया प्रति व्यक्ति मात्र 4 रुपये था.

पेन से लिखी गई डीटेल्स

Pakistan To India Train Ticket Facebook/Pakistan Train Lovers

इस वायरल फ़ोटो में देखा जा सकता है कि ये पुराना टिकट 17 सितंबर 1947 का है. इस टिकट पर सारी डीटेल पेन से लिखी गई है. ये टिकट उस ज़माने का है जब छपाई वाले या फिर कंप्यूटराइज्ड टिकट नहीं हुआ करते थे. तब टिकट कर सारी जानकारी पेन से ही लिखी जाती थी. बंटवारे से पहले उत्तर पश्चिमी रेलवे जोन पाकिस्तान में आता था.

इस पुराने टिकट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसके साथ ही लोग इस टिकट के दाम को देख हैरानी जता रहे हैं. कुछ का कहना है कि ये टिकट किसी विदेशी का भी हो सकता है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि उस समय तक पाकिस्तान से टिकट लेकर आना कितना आसान था लेकिन अब पहले जैसी परिस्थिति नहीं रह गई है.