हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में जहां भारी बारिश का कहर अभी नहीं थमा। वहीं हादसे भी थमने का नाम नहीं ले रहे है। अन्य जिलों की तरह सिरमौर (Sirmour) जिला भी बारिश के इस कहर से प्रभावित हुआ है। ताजा मामले में उपमंडल पांवटा साहिब (paonta Sahib) में जामुन के पेड़ से गिरने पर एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
अब अपने मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group
जानकारी के अनुसार हादसा पांवटा साहिब के किसान भवन के समीप का है। जब शुक्रवार को व्यक्ति जामुन तोड़ने पेड़ पर चढ़ा था। इसी दौरान व्यक्ति का पैर फिसल गया और जमीन पर गिरने से वह गंभीर घायल हो गया।
हादसे की भनक लगते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और गंभीर अवस्था में उसे सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फ़िलहाल व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने हादसे की पुष्टि की है।