सिरमौर (Sirmour) जिला में आइसक्रीम (ice cream) बेचने वाले एक व्यक्ति को मौत के घाट उतारने का मामला सामने आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह हत्याकांड पांवटा साहिब (Paonta Sahib) के विश्वकर्मा चौक के समीप पेश आया। घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक विश्वकर्मा चौक के समीप आइसक्रीम विक्रेता अपने रिश्तेदार के साथ जा रहा था। इसी दौरान अन्य व्यक्ति के साथ किसी बात को लेकर बहस हो गई। यह बहस मारपीट में तब्दील हो गई। देखते ही देखते आरोपी ने व्यक्ति के सिर पर किसी नुकीली चीज से वार कर दिया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को सिविल अस्पताल (civil hospital) लाया गया। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
अब अपने मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group
मृतक व्यक्ति की पहचान मनोरंजन ठाकुर (45) पुत्र बालेश्वर निवासी देवी बरेटा, डाकघर सेमापुरी, जिला कटियार (बिहार) पर हुई है। बताया जा रहा है कि व्यक्ति पांवटा साहिब में आइसक्रीम बेचने का काम करता था।
उधर, पुलिस घटना की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंची। फ़िल्मी अंदाज में हुलिया बदलकर आरोपी की फरार होने की कोशिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी नशे का आदी है और दिहाड़ी मजदूरी करता है। आरोपी की पहचान जनक पुत्र धनीराम निवासी शंभुवाला, नाहन (सिरमौर) के तौर पर हुई है।
उधर, डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर (DSP Manvendra Thakur) ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।