किन्नौर के कारा में फंसे पर्वतीय चारागाह की 6469 भेड़ों को मिली चिकित्सीय सेवाएं

किन्नौर के कारा में फंसे पर्वतीय चारागाह की भेड़ों तक शनिवार को चिकित्सीय पहुंची है। पशुपालन विभाग के उपनिदेशक अशोक सैणी ने बताया कि कारा में भारी वर्षा व खराब मौसम के कारण फंसे हुए पर्वतीय चारागाह तथा स्थानीय भेड़ पालकों व भेड़ प्रजन्न प्रक्षेत्र काकस्थल की भेड़ों की देखभाल व उपचार के लिए प्रशासन के दिशा-निदेशानुसार विभाग द्वारा डाॅ. आशीष शर्मा के नेतृत्व में एक दल  भेजा गया, जिसमें एक पशु चिकित्सा अधिकारी, एक पशु औषधीययोजक व अन्य को शामिल है।

उन्होंने बताया कि चिकित्सक दल द्वारा 51 भेड़ पालकों (जिसमें अधिकतम जिला शिमला व जिला किन्नौर से हैं) की 6469 भेड़ों की जांच की गई तथा 615 बीमार भेड़ों का ईलाज किया गया। भेड़ प्रजन्न प्रक्षेत्र की 187 भेड़ों में 176 भेड़े स्वस्थ हैं। उन्होंने बताया कि चिकित्सीय दल द्वारा चारागाहों को उनकी भेड़ों की देख-भाल के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए गए तथा साथ ही उन्हें आश्यक दवाईयां भी प्रदान की गई।