भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने सोलन में कांग्रेस सरकार पर जोरदार हमला बोला। बिंदल ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार द्वारा हिमाचल के विकास के लिए भेजी गई भारी-भरकम राशि पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और कांग्रेस नेता जबरन अपना नाम चिपकाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने इसे शर्मनाक और निंदनीय करार दिया।
डॉ. बिंदल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खुलकर सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत मोदी सरकार ने हिमाचल के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए हजारों करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। उन्होंने बताया कि सोलन, सिरमौर और शिमला जिलों को जोड़ने वाली छैला से ओच्छघाट सड़क के पुनर्निर्माण और विस्तार के लिए 200 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आभार जताया।
कांग्रेस पर तीखा तंज कसते हुए बिंदल ने कहा कि यह सड़क परियोजना पहले बागवानी और कृषि सड़क के रूप में प्रस्तावित थी, लेकिन अब जब केंद्र से पैसा आ गया है, तो मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता इसका झूठा श्रेय लेने की होड़ में जुट गए हैं। उन्होंने दो टूक कहा कि इस परियोजना में वर्तमान प्रदेश सरकार का रत्ती भर भी योगदान नहीं है।
डॉ. बिंदल ने स्पष्ट किया कि यह राशि सांसद सुरेश कश्यप और केंद्रीय नेतृत्व के प्रयासों से मिली है, जो इन तीनों जिलों के बागवानों और किसानों के लिए विकास की नई राह और “भाग्य की रेखा” साबित होगी।