सोलन ने रचा कीर्तिमान: ग्रीन स्कूल योजना में लगातार सातवीं बार मुख्यमंत्री घुमंतू ट्रॉफी पर किया कब्जा

ग्रीन स्कूल योजना के तहत सोलन जिले ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। जिले ने लगातार सातवीं बार मुख्यमंत्री घुमंतू ट्रॉफी जीतकर प्रदेश भर में पहला स्थान हासिल किया है। इस उपलब्धि से शिक्षा विभाग सहित पूरे जिले में खुशी की लहर है।

जिला शिक्षा विभाग के विज्ञान पर्यवेक्षक अमरीश शर्मा ने जानकारी दी कि उपनिदेशक के मार्गदर्शन में सोलन जिला बीते सात वर्षों से इस योजना में अव्वल बना हुआ है। जिस जिले से सर्वाधिक विद्यालय ग्रीन स्कूल के रूप में प्रमाणित होते हैं, उसी जिले को मुख्यमंत्री घुमंतू ट्रॉफी प्रदान की जाती है।

उन्होंने बताया कि इस वर्ष हिमाचल प्रदेश के लगभग बत्तीस विद्यालयों को ग्रीन प्रमाणन मिला है, जिनमें से अकेले सोलन जिले के बीस विद्यालय शामिल हैं, जो प्रदेश में सबसे अधिक हैं। इन बीस विद्यालयों में चौदह सरकारी और छह निजी विद्यालय हैं। खास बात यह है कि अर्की खंड का एक प्राथमिक विद्यालय भी इस सूची में स्थान बनाने में सफल रहा है।

इस योजना के अंतर्गत विद्यालयों में ऊर्जा संरक्षण, पोषण, भूमि संरक्षण और जल संरक्षण जैसे विषयों पर कार्य किया जाता है। विद्यालयों द्वारा इन विषयों पर परियोजनाएं तैयार कर मूल्यांकन के लिए प्रस्तुत की जाती हैं। पर्यावरण संरक्षण के लिए बेहतर कार्य करने वाले विद्यालयों को अधिक अंक दिए जाते हैं।

अमरीश शर्मा ने बताया कि चयनित बीस विद्यालय तीस जनवरी को दिल्ली स्थित इंडिया हैबिटेट केंद्र में आयोजित सम्मान समारोह में भाग लेंगे। यह उपलब्धि सोलन जिले की पर्यावरण के प्रति जागरूकता और शिक्षा की गुणवत्ता को दर्शाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *