नालागढ़: बीबीएन और सोलन जिले में अवैध खनन को लेकर लगातार हमलावर रही भाजपा को नालागढ़ के विधायक बाबा हरदीप सिंह ने करारा जवाब दिया है। भाजपा नेताओं के बयानों को सिरे से खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि “भाजपा नेताओं को तो बस बोलना आता है, जमीनी हकीकत से उनका कोई सरोकार नहीं है।” विधायक ने स्पष्ट किया कि अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई के मामले में नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र पूरे जिले में अव्वल है और यह बात रिकॉर्ड में दर्ज है।
बाबा हरदीप सिंह ने चुनौती भरे अंदाज में कहा कि अगर बीबीएन और सोलन जिले में कहीं अवैध माइनिंग पर सबसे ज्यादा मुकदमे दर्ज हुए हैं, सबसे अधिक चालान काटे गए हैं और चालानों से सबसे ज्यादा राजस्व वसूला गया है, तो वह नालागढ़ क्षेत्र ही है। उन्होंने आंकड़ों के जरिए भाजपा की बयानबाजी को खोखला बताते हुए कहा कि गैर-कानूनी खनन पर यहां सबसे सख्त कार्रवाई हुई है। विधायक ने प्रशासन की सराहना करते हुए एसपी, पुलिस टीम, एसडीएम, वन विभाग और खनन विभाग का आभार जताया। उन्होंने कहा कि पुलिस के आंकड़ों के अलावा वन और खनन विभाग द्वारा दर्ज की गई एफआईआर और कार्रवाई अलग से मौजूद है, जो इस बात का पुख्ता सबूत है कि सरकार अवैध खनन पर केवल भाषण नहीं, बल्कि ठोस और ज़मीनी कार्रवाई कर रही है।