सोलन: आगामी 26 जनवरी को मनाए जाने वाले गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर सोलन के ठोडो मैदान में जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। परेड के लिए मैदान में रोजाना अभ्यास किया जा रहा है, जहां विभिन्न टुकड़ियां अनुशासन और तालमेल के साथ कदमताल कर रही हैं। इस बार परेड में पुलिस, एनसीसी और एनएसएस के साथ-साथ भारत स्काउट्स एंड गाइड्स की यूनिट भी पूरे उत्साह के साथ भाग ले रही है। ठोडो मैदान में सुबह और शाम के समय चल रहे अभ्यास में बच्चों में खासा जोश देखने को मिल रहा है। सभी टुकड़ियां परेड को सफल और आकर्षक बनाने के लिए लगातार अभ्यास कर रही हैं, ताकि गणतंत्र दिवस के दिन परेड का बेहतर प्रदर्शन किया जा सके।
भारत स्काउट्स एंड गाइड्स सोलन की डिस्ट्रिक्ट ऑर्गेनाइजर कमिश्नर कल्पना ने बताया कि स्काउट्स एंड गाइड्स की ओर से बच्चों को परेड में भाग लेने का अवसर दिया गया है। उन्होंने कहा कि उनके साथ 30 गाइड्स और 30 स्काउट्स अभ्यास में शामिल हैं, जो पूरे उत्साह के साथ तैयारी कर रहे हैं। वहीं, गाइड करुणा ने बताया कि उन्हें परेड का हिस्सा बनकर बहुत अच्छा लग रहा है। उन्होंने कहा कि अभ्यास के दौरान पुलिस, एनसीसी और एनएसएस की टुकड़ियों के साथ मिलकर अभ्यास करना एक अच्छा अनुभव है और सभी 26 जनवरी की परेड के लिए पूरी मेहनत से जुटे हुए हैं।