जिले में युवाओं को तंबाकू के दुष्प्रभावों से बचाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए गए ‘टोबैको फ्री यूथ कैंपेन 3.0’ के तहत व्यापक कार्रवाई की गई है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमित रंजन तलवार ने बताया कि यह अभियान 9 अक्टूबर 2025 से 8 दिसंबर 2025 तक चलाया गया, जिसके दौरान तंबाकू नियंत्रण कानूनों के उल्लंघन पर जिलेभर में 940 चालान किए गए और 1,10,391 रुपये का जुर्माना वसूला गया। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थलों, बाजारों और शिक्षण संस्थानों के आसपास विशेष निगरानी रखते हुए यह कार्रवाई अमल में लाई गई।डॉ. तलवार ने आगे बताया कि सरकार द्वारा निर्धारित मानदंडों के अनुसार जिले के 770 शिक्षण संस्थानों को तंबाकू मुक्त घोषित किया गया है, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में निर्धारित गाइडलाइंस का पालन करते हुए 43 गांवों को भी तंबाकू मुक्त बनाया गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि शिक्षण संस्थानों के 100 मीटर के दायरे में तंबाकू उत्पादों की बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित है और इसके बाहर तंबाकू बेचने वालों के लिए वेंडर लाइसेंस लेना अनिवार्य किया गया है। अभियान के दौरान वेंडर लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। डॉ. तलवार ने आमजन से इस मुहिम में सहयोग करने की अपील की, ताकि जिले को पूर्ण रूप से तंबाकू मुक्त बनाया जा सके।