शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने स्पष्ट किया है कि SCERT और डाइट में योग्य स्टाफ की तैनाती इसलिए नहीं हो सकी क्योंकि सरकार द्वारा तय की गई निर्धारित योग्यता को पूरा करने वाले अध्यापक उपलब्ध नहीं हो पाए। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा थी कि इन दोनों संस्थानों में उच्च गुणवत्ता वाला, निश्चित मानकों पर खरा उतरने वाला स्टाफ लगाया जाए, लेकिन आवश्यक क्वालिफिकेशन वाले शिक्षक न मिलने के कारण यह नीति लागू नहीं हो सकी।
रोहित ठाकुर ने SCERT सोलन में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान प्रशिक्षण कार्यक्रमों पर संतोष जताया और कहा कि यह पहली बैठक है, आने वाले समय में और सुधार किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में शिक्षा क्षेत्र में व्यापक सुधार हुए हैं और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है।
शिक्षा मंत्री ने जानकारी दी कि प्रदेश में 30 और अतिरिक्त स्कूलों का चयन सीबीएसई पाठ्यक्रम के लिए किया गया है। इससे पहले 100 स्कूलों को शामिल किया जा चुका था। अब कुल 130 स्कूलों में सीबीएसई पाठ्यक्रम लागू किया जा रहा है, जिससे विद्यार्थियों को आधुनिक और प्रतिस्पर्धी शिक्षा व्यवस्था से जोड़ा जा सकेगा।