एचपी शिवा प्रोजेक्ट से सोलन में बागवानी को मिल रही नई दिशा

सोलन जिले में एशियन डेवलपमेंट बैंक द्वारा पोषित एचपी शिवा प्रोजेक्ट के तहत बागवानी क्षेत्र में व्यापक बदलाव किए जा रहे हैं। उद्यान विभाग की विषय वस्तु विशेषज्ञ डॉ. शिवाली ठाकुर ने बताया कि सोलन उन सात जिलों में शामिल है, जहां यह महत्वाकांक्षी परियोजना लागू है। प्रोजेक्ट 80:20 के अनुपात पर आधारित है, जिसमें 80 प्रतिशत लागत विभाग वहन करेगा, जबकि किसानों का 20 प्रतिशत योगदान श्रम या सामग्री के रूप में होगा।

डॉ. ठाकुर के अनुसार सिंचाई योजनाएं और कंपोजिट फेंसिंग का पूरा खर्च परियोजना उठाएगी। साथ ही ड्रिप इरिगेशन और ऑटोमेशन सिस्टम से हर पौधे को पानी की सुविधा दी जाएगी। जिले के नालागढ़ और कुनिहार ब्लॉकों में 13 क्लस्टर चयनित किए गए हैं, जिनमें लगभग 170 हेक्टेयर भूमि पर अमरूद, अनार, मौसमी, परसिमन और प्लम की खेती हो रही है।

उन्होंने बताया कि फेज-2 के लिए नए क्लस्टरों की पहचान की जा रही है। जिन किसानों के पास स्थायी जल स्रोत है, वे नजदीकी उद्यान कार्यालय से संपर्क कर योजना का लाभ उठा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *