क्षेत्र में खुले में कचरा फेंके जाने का गंभीर मामला सामने आया है। एक स्थान पर बड़े पैमाने पर कचरा जमा होने की शिकायत सामने आने के बाद नगर निगम प्रशासन ने तत्काल संज्ञान लेते हुए मौके पर निरीक्षण के आदेश जारी कर दिए हैं।
नगर निगम की आयुक्त एकता काप्टा ने बताया कि यह मामला आज ही उनके संज्ञान में लाया गया, जिसके बाद विभागीय टीम को तुरंत स्पॉट इंस्पेक्शन के निर्देश दिए गए हैं। निरीक्षण के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
निगम आयुक्त स्पष्ट किया कि नगर निगम द्वारा पहले से ही डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है ऐसे में एक ही स्थान पर इतनी बड़ी मात्रा में कचरे का जमा होना बेहद हैरान करने वाला है। प्रथम दृष्टया आशंका जताई जा रही है कि किसी बड़े व्यावसायिक संस्थान द्वारा रात के अंधेरे में यहां कचरा डंप किया जा रहा है।
उन्होंने यह भी कहा कि निरीक्षण के उपरांत संबंधित स्थान की पूरी तरह सफाई करवाई जाएगी और क्षेत्र को कचरा मुक्त किया जाएगा।
एकता काप्टा ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि खुले में कचरा फेंकना असभ्य व्यवहार है और इससे पर्यावरण को गंभीर नुकसान पहुंचता है। उन्होंने चेतावनी दी कि दोषियों की पहचान होने पर उनके खिलाफ हिमाचल प्रदेश म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन एक्ट (HP MC Act) के तहत कड़ा जुर्माना लगाया जाएगा और आवश्यकता पड़ने पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।