सनातन धर्म मंदिर में शिवालय निर्माण कार्य संपन्न, महाशिवरात्रि व अन्य त्योहारों के लिए पूरी तरह तैयार

सोलन स्थित सनातन धर्म मंदिर में शिवालय के निर्माण व जीर्णोद्धार का कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण हो गया है। मंदिर के पंडित विपिन भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा और धार्मिक आस्था को ध्यान में रखते हुए मंदिर परिसर में आवश्यक विकास कार्य कराए गए हैं। उन्होंने कहा कि अब मंदिर महाशिवरात्रि सहित सभी आगामी धार्मिक त्योहारों के आयोजन के लिए पूरी तरह तैयार है।

पंडित विपिन भारद्वाज ने बताया कि शिवालय में पहले जल निकासी की समस्या बनी हुई थी। शिवलिंग पर चढ़ाया जाने वाला जल रिसकर फर्श पर आ जाता था, जिससे भक्तों को असुविधा होती थी। इस समस्या के समाधान के लिए शिवालय में विशेष निर्माण कार्य कराया गया है, ताकि अभिषेक का जल नाली के माध्यम से सीधे धरती में प्रवाहित हो सके। यह निर्माण कार्य अब पूरी तरह संपन्न हो चुका है। इसके साथ ही मंदिर परिसर में विशेष सफाई अभियान भी चलाया गया है।

आगामी महाशिवरात्रि पर्व को लेकर मंदिर में भव्य तैयारियां की गई हैं। पंडित भारद्वाज ने बताया कि 15 फरवरी को महाशिवरात्रि का पावन पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में चार प्रहर (चतुर पहर) की विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सभी शिव भक्तों से आग्रह किया कि वे शिवालय पहुंचकर भगवान शंकर का अभिषेक एवं पूजन कर पुण्य लाभ अर्जित करें।

अंत में पंडित विपिन भारद्वाज ने नव वर्ष 2025-26 के आगमन पर सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं। साथ ही उन्होंने बताया कि सनातन परंपरा के अनुसार नव वर्ष का प्रारंभ चैत्र शुक्ल पक्ष से, अर्थात मार्च माह में होता है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म मंदिर सोलन में शिवरात्रि सहित सभी धार्मिक एवं सांस्कृतिक त्योहारों के आयोजन के लिए पूरी तरह तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *