शूलिनी माता के दरबार में नए साल पर उमड़ी श्रद्धा, भक्तों ने की विश्व शांति और खुशहाली की कामना

नए साल के अवसर पर सोलन गांव स्थित शूलिनी माता के मंदिर में श्रद्धा और आस्था का विशेष माहौल देखने को मिला। स्थानीय लोगों सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने माता के चरणों में शीश नवाकर नए वर्ष की शुरुआत की और विश्व शांति, सुख-समृद्धि व समाज के कल्याण की प्रार्थना की।सोलन गांव की निवासी संगीता कोंडल ने बताया कि पूरा सोलन शहर शूलिनी माता के नाम पर ही बसा है। उन्होंने कहा कि माता की कृपा से उनके परिवार में खुशहाली है और जीवन में आए कई संकटों से माता रानी ने ही उनकी रक्षा की है।

श्रद्धालुओं ने बताया कि शूलिनी माता और दुर्गा माता की मान्यता केवल हिमाचल तक सीमित नहीं है, बल्कि अमेरिका, फ्रांस और इटली जैसे देशों से भी श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए पहुंचते हैं। नए साल पर उन्होंने सभी के स्वस्थ रहने, युवाओं को रोजगार मिलने और बुजुर्गों के स्वस्थ जीवन की कामना की। वहीं, पिछले 15–16 वर्षों से मंदिर सेवा से जुड़ी शिक्षिका किरण वर्मा ने बताया कि उन्हें भक्ति और सेवा से आत्मिक शांति मिलती है। उन्होंने कहा कि भले ही यह सनातन नव वर्ष नहीं है, फिर भी लोग श्रद्धा के साथ इसे मनाते हैं। नए साल पर माता के दरबार में भक्तों की आस्था देखते ही बनती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *