सोलन वार्ड नंबर 5 के पार्षद अमरदीप पांजा ने वार्ड में चल रहे विकास कार्यों को लेकर विस्तृत जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि उनके वार्ड में कई विकास कार्य सफलतापूर्वक पूरे हो चुके हैं, जबकि कुछ कार्य तेजी से प्रगति पर हैं।पार्षद ने जानकारी दी कि कसाई गली में पिछले दिनों चल रहा निर्माण कार्य अब पूरी तरह से संपन्न हो चुका है, जिससे स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिली है। इसके साथ ही मोहन पार्क में चल रहा कार्य भी अंतिम चरण में है। पार्क के बाहर पानी की टंकी स्थापित कर दी गई है तथा सुलभ शौचालय का निर्माण भी पूरा हो चुका है, जिसे शीघ्र ही जनता को समर्पित किया जाएगा। पार्षद अमरदीप पांजा ने बताया कि मोहन पार्क में मरम्मत का कार्य जारी है और जल्द ही पेंटिंग का कार्य भी शुरू किया जाएगा, जिससे पार्क की सुंदरता और सुविधाओं में और सुधार होगा। इसके अतिरिक्त डीडी के पास देवी दल कपूर जी की पार्किंग के समीप विकास कार्य पूरा किया जा चुका है, जबकि मोहन कॉलोनी में भी जल्द ही नए कार्य आरंभ किए जाएंगे।