: केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक निर्णय लेते हुए वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राकेश अग्रवाल को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) का अंतरिम प्रमुख नियुक्त किया है। महाराष्ट्र कैडर के अधिकारी सदानंद वसंत डेटे की समय से पहले राज्य कैडर में वापसी के बाद यह निर्णय लिया गया।
हिमाचल प्रदेश कैडर के 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी राकेश अग्रवाल इससे पहले NIA में स्पेशल डीजी के रूप में कार्यरत थे। अब गृह मंत्रालय के आदेश के अनुसार वे नियमित नियुक्ति होने तक या आगे के आदेश आने तक NIA के प्रमुख का अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे।
उनकी नियुक्ति देश की सुरक्षा व्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है। राकेश अग्रवाल आतंकवाद निरोधक कार्यों और राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के अनुभवी अधिकारी हैं और उन्होंने कई संवेदनशील मामलों की जांच का नेतृत्व किया है।
इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र सेठी ने इस मौके पर उन्हें सोलन से बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
पूर्व डीजी सदानंद वसंत डेटे अब महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक का पद संभाल सकते हैं। उनके नेतृत्व में NIA ने कई अहम जांचों को मजबूत दिशा दी।
अब जब देश लगातार बदलती सुरक्षा चुनौतियों का सामना कर रहा है, ऐसे समय में राकेश अग्रवाल की नियुक्ति अनुभव, विश्वास और दृढ़ संकल्प का प्रतीक मानी जा रही है। उनसे उम्मीद है कि वे अपनी नेतृत्व क्षमता से एजेंसी को और मजबूत दिशा देंगे और राष्ट्रीय सुरक्षा को नई मजबूती प्रदान करेंगे।