आज भारतीय जनता पार्टी द्वारा बघाट बैंक के संदर्भ में सोलन में एक धरना-प्रदर्शन आयोजित किया गया। इस विरोध प्रदर्शन में दयानंद आदर्श विद्यालय की प्रिंसिपल उषा मित्तल, अभिषेक ठाकुर, मुकेश गुप्ता, शैलेंद्र गुप्ता सहित भाजपा शहरी मंडल के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में आम नागरिक शामिल हुए।
धरना-प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने बघाट सहकारी बैंक (सोलन) की वर्तमान स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले लगभग तीन महीनों से बैंक पर विड्रॉल कैपिंग लागू है, जिससे खाताधारक अपने ही धन से वंचित हैं। उन्होंने बताया कि इस संकट से करीब 80 हजार खाताधारक, 11 हजार शेयरधारक और प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से लगभग चार लाख लोग प्रभावित हो रहे हैं।
प्रदर्शनकारियों ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया कि वह इस गंभीर मुद्दे को लेकर असंवेदनशील रवैया अपनाए हुए है। स्थानीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री पर भी चुप्पी साधने के आरोप लगाए गए। वक्ताओं ने कहा कि बैंक के कर्मचारी और कलेक्शन एजेंट भी आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं।
धरने में यह भी बताया गया कि कई स्कूलों और संस्थानों का फंड बैंक में जमा होने के कारण शैक्षणिक गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं। भाजपा नेताओं ने मांग की कि सरकार तुरंत हस्तक्षेप करे, बैंक में आवश्यक पूंजी डाले, पारदर्शी जांच सुनिश्चित करे और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे। प्रदर्शन का उद्देश्य जमाकर्ताओं की मेहनत की कमाई को सुरक्षित कराना बताया गया