सोलन: 102-108 एंबुलेंस यूनियन की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही। सीटू (CITU) के महासचिव मोहित वर्मा ने सरकार और कंपनी के रवैये पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि हड़ताल का दो दिन पहले ही नोटिस दे दिया गया था, लेकिन इसके बावजूद सरकार या कंपनी की ओर से बातचीत की कोई पहल नहीं की गई।
मोहित वर्मा ने बताया कि हड़ताल आज शाम 8 बजे तक जारी रहेगी। इसके बाद यूनियन की राज्य कमेटी और सीटू पदाधिकारी बैठक कर आगे की रणनीति तय करेंगे। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि मांगें पूरी नहीं हुईं तो कर्मचारियों के परिवारों और आसपास के लोगों को भी इस आंदोलन में शामिल किया जाएगा।
सीटू महासचिव ने आरोप लगाया कि सरकार की बेरुखी और कंपनी की मिलीभगत के कारण कर्मचारियों का शोषण लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि कोर्ट का फैसला जो लगभग दो वर्ष पहले लागू हो जाना चाहिए था, उसे अब तक लागू नहीं किया गया।
विरोध प्रदर्शन के तहत आज जिला कार्यालय में भी कार्रवाई प्रस्तावित है। यूनियन की ओर से डीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर मांगों के शीघ्र समाधान की अपील की जाएगी।