सोलन: सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन करते हुए पशुपालन विभाग सोलन ने जिले में आवारा कुत्तों के लिए रेबीज टीकाकरण अभियान तेज कर दिया है। पशुपालन विभाग सोलन के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. विवेक लांबा ने बताया कि सरकार द्वारा 15 दिसंबर की तय तारीख के बाद विभाग ने इस दिशा में प्रभावी कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।डिप्टी डायरेक्टर डॉ. विवेक लांबा ने बताया कि पूरे जिले के आवारा कुत्तों को कवर करने के लिए लगभग 29,000 वैक्सीन डोज की आवश्यकता है, जिसके लिए निदेशालय से फंड की मांग भेज दी गई है। यह वैक्सीन जिले की पंचायतों, सोलन व बद्दी नगर निगम तथा अन्य नगर पंचायत क्षेत्रों के लिए आवश्यक बताई गई है। विभाग ने सोलन नगर निगम के सहयोग से 15 दिसंबर से पहले ही टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया था और अब तक करीब 150 कुत्तों का टीकाकरण किया जा चुका है। वहीं बद्दी में 150 और नालागढ़ में भी 150 वैक्सीन डोज उपलब्ध करवाई गई हैं।डॉ. लांबा ने कहा कि जैसे ही 29,000 वैक्सीन के लिए फंड उपलब्ध हो जाएगा, सप्लाई ऑर्डर जारी कर पूरे जिले में इसे एक बड़े अभियान के रूप में लागू किया जाएगा