सोलन: कड़ाके की ठंड के बीच सोलन में ‘स्टूडेंट फॉर सेवा’ (SFS) संगठन ने जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए सराहनीय अभियान शुरू किया है। हिमाचल प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में बढ़ती ठंड को देखते हुए एसएफएस के कार्यकर्ता विभिन्न कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में जाकर गर्म वस्त्र, कंबल और जरूरी सामग्री एकत्र कर रहे हैं। संगठन के सदस्य लोगों को आगे आकर सहयोग करने और सेवा कार्यों में अपनी सहभागिता निभाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि कार्रवाई से पहले प्रभावित लोगों के पुनर्वास की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि समाज में सकारात्मक संदेश जाए और किसी भी जरूरतमंद को कठिन परिस्थितियों का सामना न करना पड़े।एसएफएस के जिला संयोजक अमित शर्मा ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य सिर्फ कपड़े बाँटना नहीं, बल्कि युवाओं और समाज में सेवा की भावना को जागृत करना है। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों की मदद करना हर नागरिक का दायित्व है और ऐसे समय में समाज को संवेदनशील भूमिका निभानी चाहिए। इसी के साथ उन्होंने प्रशासन की अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को लेकर चिंता भी जाहिर की। अमित शर्मा ने कहा कि वे अवैध निर्माण हटाने के विरोध में नहीं हैं, लेकिन जिस तरह से लोगों को बेघर किया जा रहा है, वह चिंता का विषय है। बाईपास क्षेत्र से हटाई गई बस्तियों का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि कई परिवार कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के नीचे रात बिताने को मजबूर हैं। खाने-पीने और आश्रय की उचित व्यवस्था न होना मानवीय दृष्टि से दुर्भाग्यपूर्ण है।