सोलन भाजपा कार्यालय में अनुसूचित जाति मोर्चा की बैठक, ‘एक बूथ पांच कार्यकर्ता’ अभियान की समीक्षा—80% लक्ष्य पूरा

सोलन: भारतीय जनता पार्टी जिला सोलन कार्यालय में अनुसूचित जाति मोर्चा की विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अमर संधू ने की। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रतनपाल, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सहजल सहित जिला व प्रदेश स्तर के दर्जनों  पदाधिकारी उपस्थित रहे।अमर संधू ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम हिमाचल प्रदेश के सभी 16 संगठनात्मक जिलों को कवर करने वाले प्रवास का हिस्सा है, जिसका आज सोलन में समापन हुआ। बैठक का मुख्य फोकस भाजपा द्वारा पिछले एक महीने से चलाए जा रहे “एक बूथ पांच कार्यकर्ता” अभियान की समीक्षा रहा। बैठक में जहां परिचय सत्र हुआ, वहीं अभियान की प्रगति पर भी विस्तार से चर्चा की गई।अमर संधू ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि सभी मंडलों की टीमों ने बेहतरीन कार्य किया है और लगभग 80 प्रतिशत से अधिक कार्य पूर्ण कर रिपोर्ट भी सौंप दी गई है। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए पूरी टीम को बधाई देते हुए संगठन को और मजबूत बनाने का आह्वान किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *