हिमाचल प्रदेश के ऐतिहासिक शहर “नाहन” में भारी बारिश के कारण सड़कों के धंसने का सिलसिला शुरू हो गया है। शिमला मार्ग पर हाथी की कब्र के नजदीक अचानक सड़क धंस गई। इस कारण सड़क किनारे पार्क की गई दो कारों को क्षति पहुंची। सड़क धंसने के दौरान ये वाहन मलबे के साथ नीचे की तरफ खिसक गए। इसी इलाके में हाल की बारिश में सड़क से नीचे निर्मित कुछ घरों को भी खतरा पैदा हो गया था, जो अब भी बरकरार होने की सूचना है। सड़को के किनारे वाहनों की पार्किंग का रिस्क बढ़ गया है।
अब अपने मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group
उधर, शहर के रानीताल गार्डन क्षेत्र में जेबीटी स्कूल के समीप भी जमीन धंसने का समाचार है। इस दौरान एक कार धंसी जमीन के गड्ढे में जा गिरी। इसके अलावा सीवरेज का भूमिगत नाला भी क्षतिग्रस्त हुआ है। गनीमत है कि सर्कुलर रोड नहीं धंसी है। कुछ साल पहले वर्षा शालिका के सामने भी जमीन का एक हिस्सा धंस गया था। हार्डवेयर की दुकान के सामने शनिवार सुबह जिस जगह पर जमीन धंसी है, वहीं नीचे एक गंदगी का नाला भी बह रहा है। जमीन धंसने के बाद मौके पर एक सफेदे के पेड़ के धराशाई होने का खतरा भी बढ़ गया है।
दुकानदारों का कहना है कि अचानक ही पेड़ के गिरने की सूरत में नुकसान हो सकता है। इसी बीच एक अन्य जानकारी के मुताबिक लालटेन चौक के समीप पटवार खाने की सुरक्षा दीवार ढह गई इस वजह से पटवार खाने के भवन को भी खतरा पैदा हो गया है। बता दे कि पिछली बारिश में विलाराउंड (Villa Round) में भी कॉलोनी को जोड़ने वाला संपर्क मार्ग धवस्त हो गया था साथ ही एक घर के नजदीक भूस्खलन हुआ था।
उधर, विक्रमबाग़ पंचायत में भी भूस्खलन की सूचना है। ग्रामीणों के मुताबिक पंचायत का संपर्क मुख्यालय से टूट गया है। बीती रात सिरमौर के अधिकांश हिस्सों में जमकर बारिश हुई है, इसके बाद नदी और नालों का जलस्तर बढ़ चुका है। पिछली बारिश में सिरमौर मुख्यालय नाहन में खास नुकसान नहीं आंका गया था, लेकिन सड़कों के धंसने की वजह से लोगों में डर जरूर पैदा हो गया है।
वहीं नाहन-शिमला मार्ग पर भी लादू के समीप लैंडस्लाइड के कारण मार्ग बाधित हुआ है। जिस कारण मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई है।