सोलन के रबोन बायपास और रेलवे सुरंग नंबर 35 के पास अवैध झुग्गियों के बढ़ते अतिक्रमण को लेकर रेलवे विभाग, नगर निगम और जिला प्रशासन ने मंगलवार को एक संयुक्त अभियान चलाया। इस मुहिम का मकसद अवैध कब्जाधारियों को हटाकर आम लोगों की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखना था। स्थानीय लोगों के अनुसार, इन झुग्गियों के कारण चोरी, गाड़ियों और ट्रेनों पर पत्थरबाजी, बच्चों को तंग करना और सार्वजनिक जगहों पर अव्यवस्था जैसी समस्याएं सामने आ रही थीं। सुरक्षा और स्वास्थ्य की दृष्टि से भी यह झुग्गियां लोगों के लिए खतरा बन रही थीं।
इस अभियान के दौरान स्थानीय निवासी और स्कूल संचालक निर्मला ठाकुर, पार्षद मनीष सोपाल और विकास मोहल्ला कल्याण समिति के जनरल सेक्रेटरी कमल ठाकुर ने अपने विचार साझा किए। निर्मला ठाकुर ने बताया कि इन अवैध कब्जाधारियों ने उनके स्कूल वैन के टायर और सीवरेज के ढक्कन तक चोरी कर लिए थे और बच्चों से भीख मंगवाने जैसी गतिविधियों में लिप्त थे। कमल ठाकुर ने कहा कि यह समस्या 2023 से चल रही थी और स्थानीय लोगों की शिकायतों के बावजूद स्थिति बिगड़ती जा रही थी। उन्होंने प्रशासन और पुलिस की कार्रवाई की सराहना की। पार्षद मनीष सोपाल ने बताया कि निगम और प्रशासन के सहयोग से यह कार्रवाई सफल हुई और भविष्य में यहां कड़ी निगरानी रखी जाएगी ताकि दोबारा अतिक्रमण न हो