प्रख्यात संगीतज्ञ डॉ. रामस्वरूप शांडिल को मिला विशिष्ट सम्मान, सोलन में भव्य सम्मान समारोह में जताई खुशी

सोलन: सोलन में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें शहर के बुद्धिजीवियों, कलाकारों, शिक्षाविदों और विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े प्रबुद्ध लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर सभी ने प्रख्यात संगीतज्ञ डॉ. रामस्वरूप शांडिल को सम्मानित होने पर हार्दिक बधाई दी और उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। समारोह में उपस्थित लोगों ने डॉ. शांडिल के संगीत, शिक्षा और संस्कृति के क्षेत्र में किए गए अमूल्य योगदान की सराहना की तथा उन्हें प्रदेश और देश के लिए प्रेरणास्रोत बताया। पूरे समारोह का वातावरण सम्मान और गर्व की भावना से ओत-प्रोत रहा।

शांडिल ने बताया कि यह सम्मान उनके लिए अत्यंत गौरव और खुशी का विषय है। उन्होंने कहा कि ऐसे सम्मान वास्तव में प्रेरणा का स्रोत होते हैं, जहाँ आम व्यक्ति अक्सर पहुँच भी नहीं पाता। उन्होंने विनम्रता के साथ स्वीकार किया कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उन्हें यह उपलब्धि मिलेगी। इस सफलता का श्रेय उन्होंने गुरु की कृपा, साथियों, विद्यार्थियों और शुभचिंतकों की दुआओं को दिया। उन्होंने बताया कि उनका मुख्य कार्य स्वर-रचना (Composition) रहा है और अब तक वे 100 से अधिक मौलिक रचनाएं तैयार कर चुके हैं। इसके साथ ही उनके मार्गदर्शन में 40 विद्यार्थियों ने पीएचडी और 68 विद्यार्थियों ने एमफिल की उपाधि प्राप्त की है। शांडिल ने कहा कि समय के साथ बदलाव जरूरी हैं, लेकिन मजबूत नींव और निरंतर अभ्यास ही किसी कलाकार को सच्ची पहचान दिलाते हैं