सोलन में ‘नई चेतना’ अभियान के तहत लैंगिक समानता पर जागरूकता कार्यक्रम, महिलाओं के अधिकारों पर दिया गया जोर

सोलन: सोलन के कोठो ऑडिटोरियम में आज ‘नैशनल कैम्पेन फॉर जेंडर इक्वलिटी’ के तहत एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम ‘नई चेतना’ अभियान का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य समाज में लैंगिक समानता को बढ़ावा देना और महिलाओं के खिलाफ हो रही हिंसा को रोकना है।कार्यक्रम की जानकारी देते हुए एनआरएलएम के डिप्टी सीईओ ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि यह अभियान जिले भर में चलाया गया है, जिसके तहत “नई चेतना” कार्यक्रम को आम जनता के बीच पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह अभियान नवंबर माह से शुरू हुआ था और इसका समापन 23 तारीख को किया जा रहा है। जागरूकता को जन–जन तक पहुंचाने के लिए जिले के कुल 91 ब्लॉक्स में छोटे–छोटे कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।

एनआरएलएम के डिप्टी सीईओ ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान समाज में आज भी मौजूद कुरीतियों जैसे महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार, दहेज प्रथा और घरेलू हिंसा जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। महिलाओं को बताया गया कि घरेलू हिंसा और शोषण से कैसे निपटा जाए, उनके अधिकार क्या हैं और जरूरत पड़ने पर वे किस विभाग से संपर्क कर सकती हैं।ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि एनआरएलएम के रिसोर्स सेंटर और कैडर कर्मचारी ऐसी शिकायतों का निपटारा करते हैं। यदि किसी मामले का समाधान उनके स्तर पर संभव नहीं होता, तो उसे संबंधित सक्षम विभाग तक पहुंचाया जाता है, ताकि पीड़ित महिलाओं को समय पर न्याय मिल सके।