विभाग सोलन द्वारा किसानों को आधुनिक खेती और सरकारी योजनाओं से जोड़ने के उद्देश्य से विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में कृषि उप निदेशक डॉ. देव राज कश्यप ने किसानों को रबी सीजन की फसलों तथा केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी ‘डिजिटल क्रॉप सर्वे’ योजना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोलन जिले में वर्तमान में गेहूं, चना और जौ प्रमुख रबी फसलें हैं, जबकि इसके साथ ही गोभी और बंद गोभी जैसी क्रोसिफेरस सब्जियों की खेती भी बड़े पैमाने पर हो रही है, जिससे किसानों की आय में वृद्धि हो रही है।डॉ. कश्यप ने कहा कि ‘एग्रीस्टैक’ के अंतर्गत शुरू की गई डिजिटल क्रॉप सर्वे योजना किसानों के लिए बेहद लाभकारी सिद्ध होगी। इसके लिए सर्वेक्षक नियुक्त किए गए हैं, जो गांवों में जाकर किसानों का पंजीकरण कर रहे हैं। इस सर्वे से किसानों का मजबूत डाटाबेस तैयार होगा, जिससे सरकारी योजनाओं, सब्सिडी, संसाधनों, मुआवजे और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में पारदर्शिता आएगी। साथ ही फसल उत्पादन का बेहतर अनुमान लगाने में भी मदद मिलेगी।उन्होंने किसानों से अपील की कि जब भी सर्वेक्षक गांव पहुंचे तो वे खरीफ व रबी फसलों, सिंचाई प्रणाली और फसल किस्मों की पूरी जानकारी साझा करें, ताकि योजना का उद्देश्य सफल हो सके और किसान अधिक लाभ उठा सकें