पंचपुला में पर्यटकों का वाहन लुढ़का, बड़ा हादसा टला

पर्यटन नगरी डलहौजी में पंचपुला के पास एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। पर्यटकों से भरा एक वाहन यात्रियों के सवार होते ही अचानक पीछे की ओर लुढ़क गया। गनीमत रही कि वाहन सड़क किनारे मौजूद पेड़ से अटक गया, जिससे वह गहरी खाई में गिरने से बच गया। हादसे के दौरान कुछ पर्यटकों का संतुलन बिगड़ गया और वे सड़क पर गिर पड़े, जबकि कुछ खाई की ओर जा गिरे। इस घटना में कुछ पर्यटक घायल हुए हैं। सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और अन्य पर्यटक मौके पर पहुंचे और घायलों की मदद की। राहत की बात यह रही कि समय रहते स्थिति पर काबू पा लिया गया और कोई जानलेवा नुकसान नहीं हुआ। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।