सोलन बाईपास के पास स्थित सब्जी मंडी के समीप स्थानीय लोगों और गौ रक्षकों ने गौ तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए तीन गाड़ियों को जब्त किया है। इन गाड़ियों में पशुओं को बेहद तंग करके रखा गया था। पकड़े गए कई पशुओं के कानों से टैग हटा दिए गए थे, ताकि उनकी पहचान नहीं हो सके। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि तस्करों का उद्देश्य जानवरों की असली पहचान मिटाना था और उन्हें किसी संदिग्ध स्थान पर ले जाना था। घटना के बाद गाड़ियों को पुलिस के हवाले कर दिया गया और मुक्त किए गए पशुओं को ‘आश्रय गौ सदन’ में सुरक्षित रखा गया। पकड़ी गई एक गाय की हालत नाजुक थी, जिसे तुरंत पानी और देखभाल दी गई। स्थानीय लोगों बिशन सिंह और साथियों ने प्रशासन से नाके बढ़ाने और गाड़ियों की कड़ी जांच की मांग की है। वहीं पशु मालिकों के लिए चेतावनी दी गई है कि वे अपने पशुओं के टैग सुनिश्चित करें, क्योंकि टैग हटाए गए पशु पकड़े जाने पर मालिक भी अपराध में शामिल माना जाएगा। नियमों के अनुसार, किसी पशु की मृत्यु होने पर मालिक को वेटनरी फार्मासिस्ट को टैग नंबर के साथ सूचना देनी होती है, ताकि रिकॉर्ड सही रहे।बाइट बिशन सिंह और साथियों