सोलन के प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्र मॉल रोड पर अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का अभियान लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। मंगलवार, 16 दिसंबर 2025 को एसडीएम सोलन पूनम बंसल के नेतृत्व में ओल्ड डीसी ऑफिस सोलन क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई से अतिक्रमण करने वालों में हड़कंप मच गया।
एसडीएम पूनम बंसल ने बताया कि यह अभियान नगर निगम, लोक निर्माण विभाग और राजस्व विभाग के संयुक्त सहयोग से चलाया जा रहा है। दूसरे दिन की कार्रवाई के दौरान दुकानों के बाहर अवैध रूप से लगाए गए हैंगिंग बोर्ड, एक्सटेंशन, बढ़ाए गए छज्जे और रास्तों में रखा गया सामान हटाया गया। इसके साथ ही अनधिकृत रूप से रेहड़ियां लगाने और सार्वजनिक मार्ग बाधित करने वालों पर भी सख्ती बरती गई।
एसडीएम ने स्पष्ट किया कि नियमों का उल्लंघन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। डिफॉल्टरों के चालान काटे गए और चेतावनी दी गई कि भविष्य में अतिक्रमण पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाओ अभियान आगे भी नियमित रूप से जारी रहेगा। इस दौरान कई व्यापारियों ने स्वयं आगे आकर अतिक्रमण हटाकर प्रशासन का सहयोग किया।