सोलन: जिला स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अजय पाठक ने विस्तृत जानकारी साझा की है। उन्होंने बताया कि जिले में स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क है और आम जनता को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। सीएमओ ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।सीएमओ अजय पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि अस्पतालों में डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ और आवश्यक दवाइयों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने कहा कि मरीजों को समय पर उपचार मिले, इसके लिए स्वास्थ्य सेवाओं की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है।मुख्य चिकित्सा अधिकारी अजय पाठक ने आम लोगों से अपील की कि वे स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही न बरतें और किसी भी प्रकार के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य संस्थान में संपर्क करें। साथ ही उन्होंने साफ-सफाई, संतुलित आहार और डॉक्टरों की सलाह का पालन करने पर जोर दिया।सीएमओ ने यह भी कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को बीमारियों से बचाव के बारे में जानकारी दी जा रही है। प्रशासन का लक्ष्य है कि जिले में स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत रहें और किसी भी स्थिति में आम जनता को परेशानी न हो।