द विनायका पब्लिक स्कूल लदरौर में वार्षिक खेल दिवस का रंगारंग आयोजन, बच्चों की प्रस्तुतियों ने बांधा समां

The annual sports day was celebrated with great enthusiasm at Vinayaka Public School, Ladraur, and the children's performances captivated the audience.

लदरौर (12 दिसंबर 2025): द विनायका पब्लिक स्कूल, लदरौर में वार्षिक खेल दिवस हर्षोल्लास और उत्साह के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसपी हमीरपुर श्री बलबीर सिंह रहे। उनके साथ श्री जगत सिंह, श्री करतार चौधरी, श्री धीरज मोदगिल तथा थाना भोरंज के SHO श्री प्रशांत भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
स्कूल की प्रबंधक श्रीमती शगुन चड्ढा और प्रिंसिपल श्री सुनील कुमार ने सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत आकर्षक मार्चपास्ट से हुई, जिसके बाद विद्यार्थियों ने मनमोहक ड्रिल, आर्चरी, स्केटिंग, कराटे और योग की शानदार प्रस्तुतियाँ दीं। दर्शकों ने विशेष रूप से होमगार्ड बैंड की धुनों का खूब आनंद लिया। मुख्य अतिथि ने विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए, जिससे बच्चों का उत्साह चरम पर रहा।

अपने संबोधन में एसपी बलबीर सिंह ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना की और उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए अनुशासन, मेहनत और लगन को सफलता की कुंजी बताया। कार्यक्रम में गिद्धा और भांगड़ा ने समां बांध दिया, वहीं अभिभावकों द्वारा रस्साकशी में भागीदारी ने माहौल को और जीवंत बना दिया।

स्कूल प्रिंसिपल ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि स्कूल का नया कॉम्प्लेक्स तैयार हो चुका है, जिसमें आगामी सत्र से सीनियर सेकेंडरी कक्षाएँ प्रारंभ होंगी। समापन पर स्कूल प्रबंधन ने सभी अतिथियों, अभिभावकों और स्टाफ का धन्यवाद किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *