सोलन/सुबाथु। सुबाथु पुलिस ने अमित गेस्ट हाउस, रडीयाणा को नशे के अड्डे में बदलने की कोशिश कर रहे चिट्टा गैंग का बड़ा भंडाफोड़ किया है। गुप्त सूचना पर की गई तेज़ कार्रवाई में पुलिस ने एक ही कमरे में ठहरे 6 युवकों को चिट्टा/हेरोइन के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया।
गश्त के दौरान मिली सूचना में बताया गया था कि गेस्ट हाउस में रुका यह गिरोह न केवल चिट्टा बेचता है, बल्कि खुद भी इसका सेवन करता है। सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस टीम ने तुरंत गेस्ट हाउस में दबिश दी। तलाशी में 2.47 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
गेस्ट हाउस के एक कमरे में पकड़े गए सभी आरोपी:
इंदर देव उर्फ दानू (सुन्नी), विक्की डोगरा (ठियोग), करण गौतम (सुन्नी), निखिल रंजन (ठियोग), राजेंद्र शर्मा (करसोग) और निशु शर्मा (ठियोग)।
सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि गिरोह का लीडर इंदर देव उर्फ दानू एक आदतन अपराधी निकला, जिसके खिलाफ 51 आपराधिक मामले दर्ज हैं—NDPS, आबकारी, चोरी, सेंधमारी और अन्य धाराएँ शामिल।
पुलिस ने सभी को BNSS की धारा 35(3) के तहत नोटिस देकर पाबंद किया है। अन्य आरोपियों के पुराने मामलों की भी पड़ताल जारी है।
गेस्ट हाउस के कमरे में छिपकर नशे का धंधा चलाने वालों के इस गिरोह को पकड़कर पुलिस ने साबित कर दिया कि कड़ी निगरानी में कोई भी सुरक्षित ठिकाना नशा कारोबारियों को बचा नहीं सकता।