सोलन: नगर निगम सोलन के वार्ड नंबर 5 के पार्षद ने अपने क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों और नशा विरोधी प्रयासों को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है। उन्होंने बताया कि जनता की मांग के अनुसार वार्ड में मरम्मत और सुधार के कार्य तेजी से जारी हैं। इसी क्रम में उन्होंने बॉडी मोहल्ले में लोगों के बैठने के लिए बेंच लगाने का काम शुरू कर दिया है, जो आज पूरा किए जा रहे हैं। पार्षद ने कहा कि वार्ड की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए जल्द ही पूरे क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाने की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी।नशे के बढ़ते प्रकोप पर चिंता जताते हुए पार्षद ने स्पष्ट कहा कि वे नशे के बिल्कुल खिलाफ हैं और इसके लिए लगातार अभियान चला रहे हैं। उन्होंने बताया कि जहां भी उन्हें युवाओं के नशा करने की सूचना मिलती है, वे तुरंत पुलिस को बुलाते हैं और कार्रवाई करवाते हैं। हाल ही में बंगलों वाले क्षेत्र में कुछ युवकों को पकड़ा भी गया है। पार्षद ने बताया कि बॉडी मोहल्ला और कसाई गली में नशे के कुछ सक्रिय ठिकाने चिन्हित किए गए हैं, जिन्हें बंद करवाने के लिए उन्होंने पूरी मुहिम छेड़ रखी है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र को नशा मुक्त बनाने के लिए स्थानीय लोग और प्रशासन दोनों को मिलकर कदम उठाने होंगे।बाइट सोलन: वार्ड नंबर 5 के पार्षद ने लगवाए बेंच, नशे के खिलाफ शुरू की सख्त मुहिम