सोलन। हिमाचल प्रदेश गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा विभाग 6 दिसंबर को अपना 63वां स्थापना दिवस मना रहा है। इस संबंध में सोलन वाहिनी के कमांडेंट संतोष शर्मा ने मीडिया के माध्यम से विभाग की उपलब्धियों और गतिविधियों की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि वर्ष 1962 में स्थापित यह विभाग आज सेवा, सुरक्षा और अनुशासन का सशक्त प्रतीक बन चुका है। शुरुआत में पुलिस को सहयोग देने के उद्देश्य से गठित यह विभाग अब गृह रक्षा, अग्निशमन, नागरिक सुरक्षा और एसडीआरएफ—इन चार मजबूत स्तंभों के माध्यम से प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था में अहम भूमिका निभा रहा है।कमांडेंट संतोष शर्मा ने बताया कि माननीय अतिरिक्त महानिदेशक एवं आदेशक गृह रक्षा के मार्गदर्शन में 11वीं वाहिनी सोलन ने उल्लेखनीय कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि सोलन वाहिनी द्वारा स्कूलों, कॉलेजों और औद्योगिक संस्थानों में 308 मॉक ड्रिल्स आयोजित कर आम जनता को आग, भूकंप, भूस्खलन व अन्य आपदाओं से निपटने के लिए तैयार किया गया।उन्होंने यह भी जानकारी दी कि विभाग ने आपदा प्रबंधन के साथ-साथ समाज सेवा में भी अहम योगदान दिया है। 51 बावड़ियों व जल स्रोतों का जीर्णोद्धार, 86 स्वच्छता अभियान और 550 पौधारोपण कर जन सहभागिता और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा दिया गया है।संतोष शर्मा ने कहा कि 63वां स्थापना दिवस प्रत्येक नागरिक को सजग, संगठित और सेवा भाव से आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है, जिससे एक सुरक्षित हिमाचल का निर्माण संभव हो