परवाणू में चिट्टा तस्करी का भंडाफोड़, युवक गिरफ्तार

Chitta smuggling racket busted in Parwanoo, youth arrested

परवाणू में चिट्टा तस्करी का भंडाफोड़, युवक गिरफ्तार

परवाणू, 4 दिसंबर। पुलिस थाना परवाणू की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक युवक को 11 ग्राम चिट्टा/हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान दीपक पुत्र श्री राजेश, निवासी गांव बड़ सीकरी, डाकखाना व तहसील कलायत, जिला कैथल (हरियाणा), उम्र 20 वर्ष के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार आरोपी परवाणू क्षेत्र में युवाओं को चिट्टा/हेरोइन बेचने की फिराक में था। गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 11 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद किया। आरोपी के खिलाफ ND&PS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी को आज 04 दिसंबर 2025 को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है। साथ ही आरोपी के पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है। मामले में आगे की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *