ABVP पर पुलिस का लाठीचार्ज, जयराम के खून में आया उबाल
प्रदेश की राजधानी में ABVP के शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज के बाद राजनीतिक माहौल गरमा गया है। पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर इस कार्रवाई को लेकर बेहद आक्रोशित नजर आए। उन्होंने कांग्रेस सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि छात्रों की लोकतांत्रिक आवाज को दबाने के लिए बल प्रयोग करना सरकार की तानाशाही सोच को दर्शाता है।
जयराम ठाकुर ने कहा कि ABVP के छात्र अपनी जायज मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन सरकार के निर्देश पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इस कार्रवाई में सात छात्र और दो छात्राएं घायल हुईं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार अपनी विफलताओं से ध्यान भटकाने के लिए छात्रों पर अत्याचार कर रही है।
नेता प्रतिपक्ष ने दो टूक कहा कि डर और दमन की नीति से युवाओं की आवाज नहीं दबाई जा सकती। यदि सरकार ने ऐसी कार्रवाइयां बंद नहीं कीं, तो भाजपा और ABVP मिलकर सड़क से सदन तक इस अन्याय के खिलाफ संघर्ष तेज करेंगे।