कसौली में 90 हजार की ज्वेलरी चोरी, एक आरोपी गिरफ्तार

Jewellery worth Rs 90,000 stolen in Kasauli, one accused arrested

 

कसौली, 2 दिसंबर – कसौली पुलिस ने एक महिला के घर से 90 हजार रुपये की ज्वेलरी चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता महिला ने पुलिस थाना कसौली में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसने अपने घर में ताला लगाया था और जब वह वापस आई तो घर का ताला टूटा हुआ था और अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात गायब थे।

पुलिस ने मामले की जांच के दौरान तकनीकी साक्ष्यों का गहनता से विश्लेषण किया और आरोपी की पहचान की। इसके बाद पुलिस ने हितेश कुमार पुत्र श्री पूरण चंद निवासी गाँव निचली जमाली तहसील कसौली जिला सोलन हि०प्र० उम्र 25 वर्ष को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया। आरोपी को आज दिनांक 02-12-2025 को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

आरोही के पूर्व अपराधिक रिकॉर्ड की पड़ताल की जा रही है और मामले में जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *