जौणाजी रोड पर कूड़े का अंबार, सफाई व्यवस्था चरमराई, दुकानदार परेशान
जौणाजी रोड, जो वार्ड नंबर 5 और 8 के बीच पड़ती है, पर कूड़े की समस्या गंभीर रूप से बढ़ गई है। स्थानीय लोग और सड़क पर आने-जाने वाले वाहन चालक दोनों ही इससे परेशान हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सड़क किनारे लगे डस्टबिन में जमा कूड़ा समय पर उठाया नहीं जाता, जिससे यह सड़क पर फैल जाता है। खासकर ट्रैफिक की वजह से यह कूड़ा और फैलता है, जिससे राहगीरों को चलने में मुश्किल और वाहनों को धीमा चलना पड़ता है।
स्थानीय दुकानदार शीशपाल का कहना है कि कूड़ा उनकी दुकानों तक पहुँच जाता है और कई बार दुकानों के अंदर भी फैल जाता है, जिससे व्यापार पर असर पड़ता है। निवासी शीशपाल ने बताया कि सफाई की कमी के कारण ट्रैफिक भी प्रभावित हो रहा है और लोग परेशानी में हैं।स्थानीय लोगों ने नगर निगम से तुरंत कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि यदि कूड़े को सुबह जल्दी उठवाया जाए तो यह समस्या काफी हद तक कम हो सकती है। लोग उम्मीद कर रहे हैं कि नगर निगम जल्द ही इस ओर ध्यान देगा, ताकि सड़क साफ-सुथरी रहे और यातायात सुचारू रूप से चलता रहे।
बाइट दुकानदार शीशपाल