सोने के बढ़ते दामों के बीच ज्वेलरी खरीदने का सही समय, सोलन के ज्वेलर्स ने दी ग्राहकों को सलाह
सोलन सोने के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के बीच सोलन के चौक बाजार स्थित वर्मा संस ज्वेलर्स ने ज्वेलरी खरीदने के इच्छुक ग्राहकों को अहम सलाह दी है। वर्मा संस ज्वेलर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर दिनेश वर्मा ने कहा कि जो लोग लंबे समय से ज्वेलरी खरीदने की योजना बना रहे हैं, उनके लिए यह समय बेहद उपयुक्त है। उन्होंने बताया कि सोने की कीमतें लगातार ऊपर की ओर जा रही हैं, ऐसे में इंतजार करने से ग्राहकों को ज्यादा कीमत चुकानी पड़ सकती है।
दिनेश वर्मा ने बताया कि वर्मांस ज्वेलर्स में इस समय विशेष दिसंबर ऑफर चल रहा है, जिसके तहत ज्वेलरी न्यूनतम मेकिंग चार्ज पर उपलब्ध करवाई जा रही है। स्टोर में गोल्ड, सिल्वर और डायमंड ज्वेलरी की नई और आकर्षक वैरायटी मौजूद है। इसके साथ ही ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए नई कलेक्शन और लाइट वेट ज्वेलरी भी पेश की गई है।उन्होंने बताया कि शादियों के लिए भी राजकोट ज्वेलरी, लाइट वेट और बेहतरीन डिजाइन व फिनिश वाली विशेष कलेक्शन उपलब्ध है। वर्मा ने ग्राहकों से अपील की कि वे समय रहते स्टोर पर पहुंचकर मौजूदा ऑफर का लाभ उठाएं और अपनी पसंद की ज्वेलरी खरीदें।
बाइट दिनेश वर्मा