सोलन जिले में बड़े पशुओं को मुंह-खुर रोग से बचाने के लिए पशुपालन विभाग सोलन द्वारा व्यापक टीकाकरण अभियान सफलतापूर्वक चलाया गया। उप निदेशक पशुपालन विभाग डॉ. विवेक लांबा ने बताया कि यह टीकाकरण अभियान कैंपेन मोड पर संचालित किया गया, जो 24 नवंबर को पूरा हुआ। यह अभियान मुंह-खुर रोग टीकाकरण का छठा चरण था, जिसके तहत पूरे जिले में करीब डेढ़ लाख दुधारू और बड़े पशुओं को टीकाकरण के दायरे में लाने का लक्ष्य रखा गया था।
डॉ. लांबा ने बताया कि मुंह-खुर रोग का टीकाकरण वर्ष में दो बार किया जाता है और यह वैक्सीन पशुपालकों को पूरी तरह निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती है। विभाग की टीमों ने घर-घर जाकर पशुओं को टीके लगाए। अभियान की निगरानी डिजिटल माध्यम से की जा रही है, जिसमें टैग नंबर और पशु मालिक का विवरण ऐप के जरिए ‘भारत पशुधन’ एप्लीकेशन में अपलोड किया जाता है। अभी तक लगभग 80 हजार पशुओं का डेटा अपलोड किया जा चुका है।उन्होंने बताया कि अभियान के तहत केवल पालतू पशुओं ही नहीं, बल्कि गौशालाओं में रह रहे और रेस्क्यू किए गए आवारा पशुओं को भी टीकाकरण से कवर किया गया, ताकि जिले को मुंह-खुर रोग से सुरक्षित रखा जा सके।
byte डॉ. विवेक लांबा