Rajgarh कोटली गांव प्यासा, प्रशासन बेख़बर; मिड-डे-मील तक ठप

Rajgarh Kotli village is thirsty, the administration is unaware; even mid-day meals are stalled.

राजगढ़ उपमंडल का कोटली गांव इन दिनों भीषण जल संकट की चपेट में है। करीब 150 परिवार बूंद–बूंद पानी को तरस रहे हैं। हालात यह हैं कि दो–तीन दिन में नाममात्र की सप्लाई आती है, जिससे एक परिवार को मुश्किल से दो–चार बाल्टियां पानी नसीब हो पाता है। पीने से लेकर रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करना दूभर हो गया है।

जल संकट की मार गांव की प्राथमिक पाठशाला पर भी पड़ी है। पानी न होने से मिड-डे-मील व्यवस्था चरमराने लगी है और स्टाफ को दूर से पानी ढोना पड़ रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि वे लंबे समय से जल शक्ति विभाग को शिकायतें दे रहे हैं, लेकिन अब तक केवल आश्वासन ही मिले हैं।

प्राकृतिक जलस्रोतों के अभाव में पूरा गांव सरकारी सप्लाई पर निर्भर है, बावजूद इसके नियमित आपूर्ति सुनिश्चित नहीं की जा सकी। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द स्थायी समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे।