भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में अपने टेस्ट करियर का 29वां शतक जड़ दिया है. वहीं उनके इंटरनेशनल करियर का यह 76वां शतक था. उन्होंने 11 चौकों की मदद से शतक पूरा करते हुए 121 रन बनाए. इस शतक के साथ ही कोहली ने एक अन्य बात से भी अपने फैंस का दिल जीत लिया है.
“मेरी मां तुमसे मिलने आई हैं, अपना शतक पूरा करो”
दरअसल, मैच खत्म होने के बाद विराट कोहली वेस्ट इंडीज के एक खिलाड़ी की मां से मिले. विराट से मिलने के बाड खिलाड़ी की मां रो पड़ी. इस खूबसूरत दृश्य की कहानी कल ही लिखी गई थी. ये सब उस समय शुरू हुआ जब खेल के पहले दिन विराट कोहली की बल्लेबाजी के दौरान स्टंप्स के पीछे खड़े वेस्टइंडीज के विकेटकीपर जोशुआ दा सिल्वा (Joshua Da Siva) ने कोहली से कहा, ”मेरी मां ने मुझसे कहा कि वह सिर्फ विराट कोहली को देखने आई हैं. मुझे इस पर खुद विश्वास नहीं हुआ. अपना शतक पूरा कर लो विराट. मैं चाहता हूं कि तुम इसे पूरा करो.” जोशुआ दा सिल्वा की यह पूरी बात स्टंप माइक में रिकॉर्ड हुई.
जोशुआ की मां से हुई विराट की मुलाकात
जिसके बाद मैच के दूसरे दिन विराट कोहली ने अपने 500वें इंटरनेशनल मैच पर 121 रन बना दिए. जैसा कि विराट कोहली को देखने के लिए स्टेडियम आई जोशुआ डा सिल्वा की मां ने अपने बेटे से पहले ही कहा था कि वह सिर्फ विराट कोहली के लिए स्टेडियम आ रही हैं. मैच के बाद उनका ये सपना पूरा हो गया. मैच खत्म होने के बाद जोशुआ डा सिल्वा की मां ने विराट कोहली से मुलाकात की और उनसे मिलकर काफी इमोशनल हो गई.
मां ने बांधे कोहली की तारीफ़ों के पुल
विराट कोहली से मिलने के लिए स्टेडियम पहुंची जोशुआ डा सिल्वा की मां ने उन्हें गले लगाया और उन्हें शानदार बल्लेबाजी के लिए बधाई दी. उनकी मां ने विराट कोहली से मिलने के बाद कहा कि वह और उनका बेट जोशुआ विराट कोहली का बहुत बड़े फैन हैं. उनके लिए यह बहुत बड़ा पल रहा. जोशुआ की मां ने यह भी कहा कि यह बहुत बड़ी बात है कि विराट उनके देश में आकर क्रिकेट खेल रहे हैं. इसके अलावा विराट कोहली को लेकर बीसीसीआई ने भी अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में फैंस विराट कोहली की बल्लेबाजी की तारीफे करते नजर आ रहे हैं.
सोशल मीडिया के माध्यम से जब ये वीडियो सामने आया तो सबने इसे खूब पसंद किया. विराट फैंस के साथ साथ ने लोगों ने भी कोहली और जोशुआ की मां की खूब तारीफ की. कई लोगों ने ये बात कही कि कोहली ने सिर्फ क्रिकेट से ही नहीं बल्कि अपने ऐसे व्यवहार से भी सबका दिल जीता है.